-१-
लिख रहे हैं जिन्दगी के रुप को
रोज होती सांस की इस लूट को
देखते ही देखते सब चुक गया
ढो रहे हैं हड्डियों के ठूंठ को.
-२-
देखती हूँ रोज अपने राम को
और उसमें ही बसे रहमान को
बांटते हैं धरम के जो नाम पर
क्या सजा दें आज उस शैतान को.
नवरात्रे की मंगलकामनाऐं.
4 comments:
वक़्त बेवक्त ऐसे ही कुछ मुक्तक लिखती रहिये...अच्छा लिखा है.....वैसे ६ महीने में एक बार प्रकट होती है आप ?
लिख रहे हैं जिन्दगी के रुप को
रोज होती सांस की इस लूट को
देखते ही देखते सब चुक गया
ढो रहे हैं हड्डियों के ठूंठ को.
-२-
देखती हूँ रोज अपने राम को
और उसमें ही बसे रहमान को
बांटते हैं धरम के जो नाम पर
क्या सजा दें आज उस शैतान को.
साध्वी जी क्या लिखा हे आपने मेरे पास शब्द ही नहीं हैं इन पंक्तियों को नाम देने का बहुत ही अच्छा लगा पढकर अनुराग जी ठीक कह रहे हैं थोडा जल्दी जल्दी आया करो
सशक्त अभिव्यक्ति !
achcha prayaas majaa aayaa do rahe hai hadideyu ke thut ko jaladi se kuC nayaa liko
Post a Comment