Thursday, July 17, 2008

मोहल्ला और कविता

कुंठा से मन कडुवाया..
शब्दों ने आकार लिया..
ओह!
शायद कविता रच गई..


अब कुछ गोड़ पसार लें..
तम्बाखू खंगार लें..
मोहल्ले के नुक्कड़ वाली
पनवाड़ी की दुकान पर
शाम को बतियायेंगे
इस कविता को सुनायेंगे...


मोहल्ले के तो हम मुन्नु हैं
कौन बूझता है
हमारा कवि वाला नाम?


खुद विवाद उठायेंगे कविता पर..
खूब गाली बकेंगे
दूसरे साथ देंगे..


विवाद और कोहराम होगा..
कवि बदनाम होगा..


कवि और कविता का नाम होगा..
जल्द ही हाथों मे इनाम होगा!!

3 comments:

अनुनाद सिंह said...

इस कविता के माध्यम से बहुत प्रभावी कटाक्ष मारा है आपने !

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत सही लिखा है।बढिया रचना है।बधाई।

परमजीत सिहँ बाली said...

स्वतंत्रता दिवस की अनेक शुभकामनाएँ.....